• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 06, 2025

    ऑनलाइन प्राइवेसी की टेंशन खत्म ये 5 ऐप्स नहीं करते आपकी गतिविधियों को ट्रैक

    आज हमारा लगभग हर काम टेक्नोलॉजी पर निर्भर है, ऐसे में डाटा प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। हाल ही में सरकार द्वारा स्मार्टफोन्स में ‘संचार साथी’ ऐप को प्री-इंस्टॉल करने का प्रस्ताव सामने आया था, जिसे निजता का उल्लंघन माना गया। विरोध के बाद सरकार ने प्री-इंस्टॉलेशन का फैसला वापस ले लिया।
    ऐसे समय में, जब अधिकतर ऐप्स यूजर्स का डाटा ट्रैक करते हैं, यहां 5 प्राइवेसी-फर्स्ट एंड्रॉयड ऐप्स हैं जो आपकी डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

    1. DuckDuckGo ब्राउज़र

    DuckDuckGo एक अमेरिकी प्राइवेसी-केंद्रित ब्राउज़र है। यह न आपकी सर्च हिस्ट्री सेव करता है और न ही विज्ञापन प्रोफाइल बनाता है। यह थर्ड-पार्टी ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है और वेबसाइट्स को सुरक्षित एन्क्रिप्शन का उपयोग करने के लिए मजबूर करता है।

    2. Proton Mail

    स्विट्जरलैंड की Proton AG कंपनी का यह ईमेल ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है। आपके ईमेल न तो कंपनी पढ़ सकती है और न कोई तीसरा व्यक्ति। ऐप भारतीय भाषाओं का समर्थन भी करता है।

    3. Signal

    Signal Foundation का यह मैसेजिंग ऐप पूरी तरह ओपन-सोर्स है। इसके सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। यह केवल फोन नंबर और ‘लास्ट ऑनलाइन’ जैसी न्यूनतम जानकारी रखता है। इसमें न विज्ञापन हैं, न ट्रैकर्स और न यूजर प्रोफाइलिंग।

    4. Organic Maps

    यह ओपन-सोर्स मैप ऐप OpenStreetMap के डाटा पर आधारित है। यह ऑफलाइन नेविगेशन के लिए बेहतरीन है और आपकी लोकेशन हिस्ट्री, सर्च हिस्ट्री जैसी कोई जानकारी सेव नहीं करता। बैकग्राउंड में डाटा ट्रैकिंग भी नहीं करता।

    5. Blokada

    Blokada सिस्टम लेवल पर विज्ञापनों और छिपे हुए ट्रैकर्स को ब्लॉक करता है। इससे ऐप्स आपका डाटा विज्ञापन कंपनियों को नहीं भेज पाते। इसका Play Store वर्जन पूरी तरह ओपन-सोर्स नहीं है, लेकिन Blokada Classic (वर्जन 4 और 5) ओपन-सोर्स हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories