• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 13, 2025

    सोशल मीडिया पर छाया नैनो बनाना ट्रेंड, हर कोई बना रहा है अपना मिनी 3D लुक!

    पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प नैनो बनाना (Nano Banana) ट्रेंड वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरों को 3D फिगरिन मॉडल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। देखते ही देखते यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय हो गया कि हर कोई अपना डिजिटल अवतार बनाने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करने लगा है।

    क्या है नैनो बनाना ट्रेंड?
    सोशल मीडिया पर हर कोई नैनो बनाना तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। लेकिन कई लोग ऐसे जिन्होंने ये ट्राई नहीं किया है और जानना चाहते हैं कि आखिर ये ट्रेंड है क्या? दरअसल, Nano Banana तस्वीरों को 3D अवतार में बदलने का ट्रेंड है जिसे तस्वीरों का फिगरिन मॉडल कहा जाता हैं। इसमें एआई टूल के इस्तेमाल से बिल्कुल आपके हू-ब-हू दिखने वाली 3D तस्वीर बनाई जा सकती है। इस ट्रेंड को ChatGPT ने शुरू किया था, लेकिन लोग कई दूसरे तरह के एआई टूल से भी तस्वीरें बना रहे हैं।

    आप भी मुफ्त में बनाएं 3D तस्वीरें
    वैसे तो लोग कई टूल्स का इस्तेमाल कर नैनो बनाना 3D तस्वीरें बना रहे हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि इसे Google Gemini के इस्तेमाल से पूरी तरह मुफ्त में कैसे बना सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

    इसके लिए आपको सबसे पहले Google Gemini AI की वेबसाइट या एप पर लॉग-इन करना होगा। यहां पर आप अपनी पसंदीदा तस्वीर को अपलोड कर एक Prompt लिखना होगा जिससे इमेज बनकर तैयार हो जाएगी। ध्यान रखें की इमेज में कोई कैरेक्टर होना चाहिए, यानी इमेज किसी इंसान, जानवर या ग्रुप फोटो होनी चाहिए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories