• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 26, 2025

    शाओमी विकसित कर रही हाई-परफॉर्मेंस चिप, लॉन्च स्थिरता पर फोकस

    चीन की बड़ी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब स्मार्टफोन के लिए खुद का हाई-एंड चिप बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट शू फी (Xu Fei) ने बताया कि शाओमी का यह कदम उसे ग्लोबल मार्केट में और मजबूत करेगा, लेकिन यह चिप एपल की तरह हर साल लॉन्च नहीं किया जाएगा।

    शाओमी का सेमीकंडक्टर मिशन
    पिछले साल शाओमी ने अपना पहला सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) ‘XRing 01’ पेश किया था। यह 3 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित है, जो दुनिया की सबसे एडवांस्ड प्रोसेसिंग तकनीकों में गिनी जाती है। शाओमी ने अगले 10 वर्षों में 50 अरब युआन (करीब 7 अरब डॉलर) निवेश करने का वादा किया है। कंपनी को हर चिप पर कम से कम 1 करोड़ यूनिट्स बेचनी होंगी ताकि निवेश का संतुलन बनाया जा सके।

    क्यों जरूरी है अपना चिप?
    स्मार्टफोन में सिस्टम-ऑन-चिप को ब्रेन माना जाता है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को बेहतर तरीके से जोड़ता है। शाओमी के पास खुद का हाइपरओएस (एंड्रॉयड बेस्ड सिस्टम) और हाइपरएआई(एआई टूल्स) मौजूद हैं। खुद की चिप से शाओमी इन दोनों को और बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज कर पाएगी। इसका सीधा फायदा फास्ट परफॉर्मेंस, बैटरी सेविंग और स्मूद अनुभव के तौर पर यूजर्स को मिलेगा।

    क्वालकॉम और मीडियाटेक की क्या है भूमिका?
    अभी शाओमी अपने स्मार्टफोन्स के लिए क्वालकॉम और मीडियाटेक की चिप पर निर्भर है। हाल ही में लॉन्च हुआ शाओमी 17 भी क्वालकॉम के लेटेस्ट सिस्टम-ऑन-चिप के साथ आया है। वाइस प्रेसीडेंट शू फी ने साफ किया कि शाओमी अपनी चिप बनाएगी, लेकिन साथ ही क्वालकॉम और मीडियाटेक के साथ साझेदारी भी जारी रखेगी।

    मार्केट पर क्या असर पड़ेगा?
    शाओमी केवल स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि स्मार्टवॉच, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट होम डिवाइस और इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बनाती है। स्मार्टफोन के लिए चिप बनाने का अनुभव उसे भविष्य में बाकी प्रोडक्ट्स के लिए भी सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट में मदद करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम शाओमी को एपल, सैमसंग और हुवावे जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबले में खड़ा करेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories