• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 09, 2025

    व्हाट्सएप वेब में नया बग, यूजर्स को स्क्रॉलिंग में परेशानी का सामना....

    अगर आप भी WhatsApp के वेब वर्जन में ठीक से स्क्रॉल नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी वजह एक बग हो सकता है। दरअसल, 9 सितंबर को हजारों व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) यूजर्स ने स्क्रॉलिंग बग के बारे में शिकायत की जो यूजर्स को काफी परेशान कर रहा था। यूजर्स को चैट फीड में ऊपर-नीच स्क्रॉल करने में परेशानी आ रही थी। बता दें कि व्हाट्सएप वेब मोबाइल एप से लिंक होकर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर स्वतंत्र रूप से काम करता है।

    गडबड़ी सिर्फ Web वर्जन तक सीमित

    जांच में यह साफ हुआ कि माउस स्क्रोल अन्य वेबसाइट्स पर सामान्य रूप से काम कर रहा है, लेकिन WhatsApp Web पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा। इससे यह साबित होता है कि यह समस्या सिर्फ WhatsApp Web तक सीमित है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह बग इमोजी और स्टिकर सेक्शन से जुड़ा हुआ हो सकता है।

    यूजर्स की नाराजगी बढ़ी

    पिछले कुछ हफ्तों से WhatsApp लगातार तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रहा है। हाल ही में सर्वर डाउन होने से एप घंटों तक बंद रहा था और अब यह नई दिक्कत सामने आई है। खासतौर पर डेस्कटॉप अनुभव के लिए स्क्रोलिंग बेहद अहम है, और इसके न होने से यूजर्स परेशान हैं।

    मेटा ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया

    फिलहाल व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह समस्या हाल ही में आए WhatsApp Web अपडेट के कारण हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि ब्राउजर टैब को रिफ्रेश किया जाए तो स्क्रोलिंग कुछ मिनटों के लिए ठीक हो जाती है, लेकिन फिर से वही समस्या सामने आती है।

    आने वाले फीचर्स पर भी नजर

    इस बीच, WhatsApp अपने स्टेटस अपडेट्स को और पर्सनलाइज करने की योजना बना रहा है। आने वाले महीनों में यूजर्स अपनी स्टोरी-जैसी अपडेट्स को चुनिंदा दोस्तों या कॉन्टैक्ट्स के साथ साझा कर सकेंगे। किसी भी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल रिंग पर क्लिक कर उनकी फोटो या वीडियो अपडेट कैप्शन सहित देखी जा सकेगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories