• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 01, 2025

    अश्विन नीलामी के लिए आयोजकों से संपर्क में, डिविलियर्स ने जताई खुशी...

    भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुष्टि की है कि वह दो दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक यूएई में होने वाले आईएलटी 20 के अगले सत्र की नीलामी का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं। अगले कुछ दिनों में 39 वर्ष के होने जा रहे अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है जिसके बाद वह दूसरे देशों में टी20 लीग खेल सकते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अश्विन के आईपीएल से संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

    आईएलटी20 के संपर्क में अश्विन
    भारत के लिये 287 मैचों में 765 विकेट ले चुके अश्विन के हवाले से क्रिकबज ने कहा, 'मैं आयोजकों के संपर्क में हूं। उम्मीद है कि नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन कराने पर मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।' नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी और रजिस्ट्रेशन दस सितंबर तक पूरे हो जाएंगे। पहली बार आईएलटी20 में नीलामी हो रही है जबकि अब तक खिलाड़ी चुनने के लिये ड्राफ्ट व्यवस्था थी।

    डिविलियर्स की अश्विन पर प्रतिक्रिया
    इस बीच दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन की IPL से अचानक विदाई के संदर्भ में अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्विन को कभी CSK नहीं छोड़ना चाहिए था, क्योंकि उन्हें अन्य फ्रेंचाइजी में कभी वह संतुष्टि और अपनापन महसूस नहीं हुआ। डिविलियर्स ने अपने लाइव सेशन में कहा, 'शानदार करियर। यह कहना ही होगा कि वह एक कमाल के खिलाड़ी थे। खेल के सच्चे वैज्ञानिक… एक डॉक्टर, एक प्रोफेसर की तरह। उन्होंने हमेशा नियमों की किताब की हद तक जाकर खेला। ज्यादातर बार सही भी किया, भले ही कभी-कभी उनकी आलोचना हुई हो। मुझे उन खिलाड़ियों के लिए बहुत सम्मान है जो खेल का गहराई से अध्ययन करते हैं, और वह उन्हीं में से एक थे।'

    'हमेशा पीली जर्सी में ही याद करूंगा'
    डिविलियर्स ने कहा, 'अद्भुत हुनर। भारत में वह एक बड़े खिलाड़ी और आइकॉन रहे। उन्होंने टीम इंडिया और सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए वर्षों तक कई मैच जिताए। उन्होंने अन्य टीमों के लिए भी खेला, लेकिन वहां कभी जम नहीं पाए। मेरी राय में उन्हें हमेशा सीएसके के साथ ही रहना चाहिए था। हालांकि यह उनके हाथ में नहीं था, क्योंकि इसमें कई चीजें जुड़ी होती हैं, रीटेंशन की नीतियां, टीम सेलेक्शन आदि। लेकिन मैं उन्हें हमेशा पीली जर्सी वाले खिलाड़ी के रूप में ही याद करूंगा।'

    Tags :
    Share :

    Top Stories