• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 13, 2025

    भारत के खिलाफ गेंदबाजी में क्या होगी रणनीति? सैम अयूब ने किया खुलासा

    भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान का गेंदबाजी लाइनअप कैसा होगा, क्या टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी? इसका जवाब युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने शनिवार को दिया। उन्होंने टीम संयोजन पर अपनी राय रखते हुए बताया कि पिच की स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

    भारत-पाकिस्तान के हौसले बुलंद
    पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं, भारतीय टीम भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर नौ विकेट से जीत के साथ उत्साहित है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब ने गेंदबाजी लाइनअप पर बात की।

    तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा पाकिस्तान?
    अयूब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम पिच और परिस्थितियों को देखकर ही फैसला करेगी कि तीन स्पिनरों के साथ उतरे या एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करे। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले जैसा कि मैंने कहा, हम एक-दूसरे पर भरोसा रखते हैं। यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें खिलाड़ी लगातार बैकिंग पाते हैं ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे और अलग-अलग मौकों पर सब टीम की जीत में योगदान दे सकें। नतीजा हमारे हाथ में नहीं, लेकिन मेहनत पूरी तरह हमारे नियंत्रण में है।'

    गेंदबाजी संयोजन को लेकर अय्यूब ने आगे कहा, 'मैच के दिन हालात और पिच देखकर ही फैसला लिया जाएगा। अगर पिच सूखी लगेगी तो स्पिनरों की अहम भूमिका होगी और हम तीन स्पिनरों को खिलाएंगे। लेकिन अगर तेज गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई तो कोच उसी हिसाब से निर्णय लेंगे।' बता दें कि, ओमान के खिलाफ मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरी थी। इसमें सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज शामिल थे। इसके अलावा अयूब ने खुद दो ओवर में सिर्फ आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

    टी20 विश्व कप 2024 में मिली हार पर क्या बोले अयूब?
    पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब पहली बार भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे। न्यूयॉर्क में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में भारत से मिली हार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, 'सर, डेढ़ साल बीत चुका है। उस वक्त आप पूछते तो बताता कि कैसा लगा था। अब न मुझे याद है, न मैं याद करना चाहता हूं।' 23 वर्षीय अयूब का मानना है कि बीते वक्त पर अटकने के बजाय वर्तमान पर ध्यान देना ही सही रास्ता है। उन्होंने कहा, 'हमारा टीम प्रबंधन पिछले तीन-चार महीनों से यही कह रहा है कि सबसे जरूरी है अतीत से सीखकर आगे बढ़ना। हम न अतीत में खोना चाहते हैं, न भविष्य की चिंता करना चाहते हैं।'

    Tags :
    Share :

    Top Stories