• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा की नजर रिकॉर्ड पर, चौथे T20 में बन सकती हैं नंबर-1

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने से बस एक विकेट दूर हैं। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले में यदि दीप्ति एक विकेट लेने में सफल रहीं, तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।

    150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय

    दीप्ति शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इसी के साथ दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। ओवरऑल यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के नाम था।

    संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट

    फिलहाल दीप्ति शर्मा के नाम 131 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 151 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में वह मेगन शट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर हैं। शट ने 123 मैचों में 151 विकेट लिए हैं। चौथे टी20 में एक और विकेट लेते ही दीप्ति इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंच जाएंगी।

    महिला T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

    • मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 123 मैच, 151 विकेट
    • दीप्ति शर्मा (भारत) – 131 मैच, 151 विकेट
    • हेनरीएट इशिम्वे (रवांडा) – 117 मैच, 144 विकेट
    • निदा डार (पाकिस्तान) – 160 मैच, 144 विकेट
    • सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 101 मैच, 142 विकेट

    सीरीज में भारत का दबदबा

    हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम पहले ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर चुकी है। भारत ने शुरुआती तीनों मुकाबलों में दमदार गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की। तीसरे टी20 में जीत के साथ हरमनप्रीत कौर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान भी बन गई हैं, जिन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया।

    अब चौथे टी20 में जहां भारत की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी, वहीं सभी की निगाहें दीप्ति शर्मा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर टिकी रहेंगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories