• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 24, 2025

    बुमराह-पंत विवाद पर बावुमा का जवाब, कोच कॉनराड की टिप्पणी को लेकर भी रखी बात

    टेम्बा बावुमा ने भारत दौरे के दौरान हुए विवादों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उनसे आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। साथ ही बावुमा ने माना कि दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड को अपने बयान में शब्दों के चयन को लेकर अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी।

    ‘बुमराह और पंत ने खुद आकर माफी मांगी’

    भारत दौरे के दौरान कोलकाता टेस्ट में बुमराह और पंत को बावुमा के लिए ‘बौना’ शब्द का इस्तेमाल करते सुना गया था, जिसे उनके कद पर तंज माना गया। इस पर बावुमा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि यह बात उन्हें मैदान पर उस वक्त सुनाई नहीं दी थी।
    उन्होंने लिखा, “बाद में दो सीनियर खिलाड़ी—ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह—मेरे पास आए और मुझसे माफी मांगी। उस समय मुझे यह भी नहीं पता था कि मामला किस बारे में है, मुझे अपनी मीडिया मैनेजर से पूछना पड़ा।”

    बावुमा ने कहा कि मैदान पर कही गई बातें वहीं रह जाती हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह भुलाया नहीं जा सकता। “आप उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इससे कोई निजी दुश्मनी नहीं बनती,” उन्होंने लिखा।

    कॉनराड की ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी पर भी रखी राय

    बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान कोच शुक्री कॉनराड के ‘ग्रोवेल’ (घुटने टेकने) शब्द के इस्तेमाल पर भी प्रतिक्रिया दी। इस टिप्पणी की तुलना अतीत के एक नस्लीय संदर्भ वाले बयान से की गई थी, जिसके बाद कॉनराड ने माफी मांगी थी।

    बावुमा ने कहा, “पहली बार जब मैंने यह शब्द सुना, तो यह कड़वा लगा। लेकिन मुझे लगा कि शुक्री ही सही व्यक्ति हैं, जो इसके संदर्भ को समझा सकते हैं। बाद में उन्होंने माना कि वे कोई और बेहतर शब्द चुन सकते थे, और मैं उनसे सहमत हूं।”

    भारत दौरे को बताया मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण

    भारत में खेलने के अनुभव पर बात करते हुए बावुमा ने कहा कि वह पहले से जानते थे कि यह दौरा मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद कठिन होगा। उन्होंने लिखा, “आप खुलकर स्वीकार नहीं करना चाहते, लेकिन अतीत के कुछ जख्म मौजूद रहते हैं। अनुभव से पता होता है कि भारत में खेलना कितना चुनौतीपूर्ण होने वाला है।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories