• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 27, 2025

    एशिया कप फाइनल: मोर्कल ने कहा, अभिषेक शर्मा पीछे नहीं हटेंगे, शाहीन से होगी जोरदार भिड़ंत

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि इस मैच में सबसे रोमांचक मुकाबला अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच होगा।

    मोर्कल ने कहा, “शाहीन आक्रामक गेंदबाज हैं, लेकिन अभिषेक भी पीछे नहीं हटेंगे। जब भी ये आमने-सामने आए हैं, क्रिकेट प्रेमी अपनी सीटों से चिपके रहे हैं। रविवार को हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।”

    मोर्कल ने शाहीन के बारे में कहा कि वह सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज नहीं, बल्कि स्मार्ट और आक्रामक खिलाड़ी हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अब तक लगातार तीन अर्धशतक बनाए हैं और 300+ रन बनाकर टी20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।

    मोर्कल ने फाइनल से पहले कहा, “अभिषेक अपनी आक्रामक मानसिकता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दिखाया है कि वह किसी भी गेंदबाज के सामने टिक सकते हैं। रविवार को उनका यही अंदाज देखने को मिलेगा।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories