• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 29, 2025

    एशिया कप जीत के जश्न पर बुमराह की प्रतिक्रिया पर रिजिजू ने जताया रुख, देशभर से बधाइयों का तांता

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद बुमराह का हाथ से किया गया इशारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना।

    रिजिजू की प्रतिक्रिया
    केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बुमराह के इस इशारे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान इस सजा का हकदार था।” भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में तीन बार भिड़ंत हुई और हर बार भारत की टीम ने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाई।

    पाकिस्तान की हरकतों पर नज़र
    इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम अपने खेल की बजाय मैदान पर विवादित और बचकानी हरकतों के कारण चर्चा में रही। सुपर 4 मैच के दौरान हारिस रऊफ ने फैन्स की ओर 6-0 और प्लेन उड़ाने जैसे इशारे किए। बुमराह ने फाइनल में इन्हीं करतूतों का जवाब देते हुए हारिस को क्लीन बोल्ड किया और हाथ से विमान का इशारा किया।

    देशभर में जश्न और बधाई
    भारत की जीत पर देशभर में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर” कहा और टीम को बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “एक अद्भुत जीत। हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी। भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories