• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 07, 2025

    एशिया कप के मशहूर विवाद: जब मैदान पर भिड़े गंभीर-अकमल, जानिए कब-कब खिलाड़ियों में हुई तनातनी

    एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और नौ सितंबर से टी20 प्रारूप में इसकी शुरुआत होगी। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित सभी आठ टीमों ने इसके लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है। भारत इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा जहां उसकी नजरें खिताब बचाने पर टिकी होंगी।

    भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में शामिल
    एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। ग्रुप ए में ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और पाकिस्तान हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। भारत सर्वाधिक बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम है।

    क्रिकेट से इतर इस टूर्नामेंट में कई बार खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं जिसमें गौतम गंभीर और पाकिस्तान के कामरान अकमल के बीच हुई भिड़ंत काफी मशहूर है। आइए जानते हैं एशिया कप में हुए ऐसे चार विवाद जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी...

    शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह
    एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 49वें ओवर तक जूझती रही, लेकिन मामला तब गरमा गया जब शोएब अख्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने छक्का जड़ा। इससे अख्तर तमतमा गए और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। हालांकि, अंपायरों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। उस मैच में हरभजन ने विजयी छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories