• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 13, 2025

    ग्रीव्स-सील्स की नाबाद पारियों ने भारत को सीरीज जीतने से 58 रन दूर रखा

    वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने दूसरे टेस्ट में 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। भारत चौथे दिन जीत के काफी करीब था, लेकिन ग्रीव्स और सील्स की नाबाद पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 120 रन की बढ़त हासिल की।

    दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय क्रीज पर साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए अभी 58 रन और बनाने हैं।

    भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने कोई और विकेट गंवाए बिना भारत को सुरक्षित स्थिति में रखा।

    इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी बल्लेबाजी से मजबूत वापसी की। जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक जमाए – कैंपबेल ने 115 और होप ने 103 रन की पारी खेली। कप्तान रोस्टन चेज ने 40 रन जोड़े, जबकि ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन बनाकर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

    भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए, सिराज को दो और जडेजा व सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

    Tags :
    Share :

    Top Stories