• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 12, 2025

    IPL फ्रेंचाइजी के पोस्ट से भारत-पाक मैच के बहिष्कार के संकेत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 14 सितंबर को महामुकाबला होने वाला है। हालांकि इस मैच को लेकर विवाद और विरोध भी तेज हो रहा है। कुछ प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए था। वहीं, पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से खेल पर फोकस बनाए रखने की अपील की है।

    इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने अनोखे तरीके से पाकिस्तान का बहिष्कार किया है। गुरुवार को पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 14 सितंबर का जिक्र तो है लेकिन पाकिस्तान टीम का नाम या लोगो कहीं नहीं दिखा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "गत चैंपियन का दूसरा मैच...आइए चलते हैं।" इस पोस्ट में पाकिस्तान का कोई उल्लेख न होना साफ तौर पर बहिष्कार का संकेत माना जा रहा है।

    भारत-पाक मैच का राजनीतिक और सामाजिक महत्व

    भारत-पाकिस्तान के मैच का असर केवल खेल तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा होता है। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस घटना के बाद कई भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर यह मांग भी की कि भारत को एशिया कप से ही बाहर होना चाहिए।

    हालांकि, भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम हिस्सा लेगी। इसी आधार पर भारत एशिया कप में हिस्सा ले रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories