• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 06, 2025

    जब-जब बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी उतरी मैदान पर, भारत ने दर्ज की जीत

    कैरारा में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 18.2 ओवर में ही 119 रन पर ढेर हो गई।

    टीम इंडिया की जीत में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। दिलचस्प बात यह है कि जब भी यह जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में साथ उतरी है, भारत ने हर बार मैच जीता है। अब तक दोनों 12 मुकाबले साथ खेल चुके हैं और टीम इंडिया को सभी में जीत मिली है।

    बाएं हाथ के अर्शदीप की स्विंग और दाएं हाथ के बुमराह की यॉर्कर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए कहर बन गई। खासकर डेथ ओवर्स में इन दोनों का संयोजन विरोधियों के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ है।

    साथ ही, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने अब तक 17 पारियों में 20 विकेट झटके हैं और इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल को पछाड़ दिया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories