• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 08, 2025

    जेमिमा का दिल छूने वाला पोस्ट वायरल: मंधाना की ब्रेकअप खबरों के बीच गाने से जताए अपने दिल के जज़्बात

    इसी बीच उनकी करीबी दोस्त और टीममेट जेमिमा रॉड्रिग्स का इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का केंद्र बन गया है। फैंस इसे मंधाना के कठिन दौर में जेमिमा के भावनात्मक समर्थन से जोड़कर देख रहे हैं।

    मंधाना की शादी रद्द, जेमिमा का भावुक पोस्ट वायरल

    स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने और पलाश के अस्पताल में भर्ती होने की सूचनाओं के बाद शादी पहले टली और फिर आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई।

    इसी बीच जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक गाना शेयर किया—‘Man I Need’ (गायिका: ओलिविया डीन)। इस गाने की चुनी गई पंक्तियों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। इनमें लिखा है:
    “हम खोए हुए समय की भरपाई कर रहे हैं... लेकिन मुझे अभी भी तुम्हारे इरादे समझ नहीं आ रहे। कृपया साफ-साफ बताओ कि तुम क्या चाहते हो।”

    फैंस इन पंक्तियों को मंधाना की निजी परिस्थिति और जेमिमा के उनके प्रति भावनात्मक जुड़ाव से जोड़कर देख रहे हैं।

    गाने की लाइनों को लेकर कयास

    एक लाइन—“Looks like we're making up for lost time”—को फैंस इस तरह समझ रहे हैं कि रिश्ते में पहले दूरी रही होगी और अब उस कमी को पूरा करने की कोशिश का संकेत है।

    दूसरी लाइन—“Need you to spell it out for me”—इशारों में बात न करके स्पष्टता की मांग का प्रतीक मानी जा रही है।
    जेमिमा ने थंबनेल पर लिखा—“Just come, the man I need”, जिसे फैंस उनके मन की स्थिति और एक आदर्श जीवनसाथी की चाह से जोड़कर देख रहे हैं।

    जेमिमा—मंधाना की सबसे मज़बूत सहारा

    शादी टलने के बाद जेमिमा ने अपना महिला बिग बैश लीग (WBBL) अभियान बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया था—फैंस ने इसे सच्ची दोस्ती और समर्थन का उदाहरण बताया।
    अब शादी टूटने की आधिकारिक पुष्टि के बाद भी वे लगातार मंधाना के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं।

    पलाश को अनफॉलो करना भी बना चर्चा का विषय

    सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, मंधाना के बाद जेमिमा ने भी पलाश मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इससे पहले स्मृति ने अपनी स्टोरी में लिखा था—
    “मैं निजी इंसान हूं, लेकिन अफवाहों के बीच बताना चाहती हूं कि शादी रद्द हो चुकी है। अब मेरा पूरा फ़ोकस देश के लिए क्रिकेट खेलने पर है।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories