• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 04, 2025

    कोहली का लंदन में फिटनेस टेस्ट: मचा बवाल, आखिरकार अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

    रोहित शर्मा और विराट कोहली इस महीने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। 19 से 25 अक्तूबर के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान किया। शुभमन गिल इस दौरे पर वनडे टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें बतौर उपकप्तान श्रेयस अय्यर उनका साथ निभाएंगे। टीम चयन से पहले किंग कोहली के फिटनेस टेस्ट को लेकर सवाल उठे थे। इस पर अब चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि विराट ने तय मानकों को पूरा किया है।

    रोहित-विराट की फिटनेस पर क्या बोले अगरकर?
    अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा की फिटनेस पर बात की। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित दोनों ने चयन से पहले जरूरी फिटनेस टेस्ट पूरे किए और फिट घोषित किए गए हैं। दरअसल, ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिटनेस टेस्ट दिया था, जबकि विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट लंदन में कराया था। इस पर सवाल उठे तो अगरकर ने कहा, 'जहां तक हमें जानकारी है, दोनों खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिए हैं और चयन के लिए तय मानकों को पूरा किया है। चयन से पहले हम खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट सीओई से लेते हैं और सभी चुने गए खिलाड़ी फिट और उपलब्ध घोषित किए गए हैं।'

    क्या 2027 का विश्वकप नहीं खेलेंगे रोहित-विराट?
    रोहित और विराट कोहली दोनों ही इस टीम में हैं, लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट दोनों ही 2027 वर्ल्ड कप को लेकर नॉन-कमिटल हैं। यानी दोनों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्वकप में खेलेंगे या नहीं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। फैंस का मानना है कि रोहित और विराट दोनों दिसंबर में घरेलू जमीन पर होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। इसके तीन मैच 30 नवंबर, 3 दिसंबर और छह दिसंबर को होंगे। कई फैंस का कहना है कि छह दिसंबर को होने वाला तीसरा वनडे शायद दोनों दिग्गजों का टीम इंडिया के लिए आखिरी घरेलू मैच साबित हो सकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories