• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 30, 2025

    क्रिकेट मैदान पर तिलक का धमाका, पाकिस्तान को खिताब जीतकर किया मुंह बंद

    भारत को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत दिलाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ियों की छींटाकशी और आक्रामकता का सबसे बड़ा जवाब खिताब जीतना था। दुबई में खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में तिलक ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई।

    मीडिया से बातचीत में तिलक ने बताया कि मैच के दौरान उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा और अपने फोकस को केवल टीम और देश की जीत पर रखा। उन्होंने कहा, "मैच में माहौल काफी गर्म हो गया था, खासकर जब हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। मैंने अपने बेसिक्स पर भरोसा रखा और कोचों की सीख को लागू किया।"

    तिलक ने मैच के आखिरी ओवर में ‘गेंद दर गेंद’ रणनीति अपनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुँचाया और कहा, "मेरा फोकस केवल रन-चेज और देश पर था। आखिरी ओवर में दबाव महसूस नहीं हुआ।" उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत-पाक मैचों में विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस बार टीम का लक्ष्य केवल जीत हासिल करना था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories