• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 20, 2025

    मैच के बीच हार्दिक पांड्या बने सुपरमैन, पकड़ा शानदार कैच; BCCI ने किया सराहना

    भारत ने शुक्रवार को ओमान को 21 रन से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। ग्रुप चरण के इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच लेकर भारत की वापसी कराई। पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर कलीम का फ्लिक शॉट फाइन लेग पर हार्दिक के हाथों गया, उन्होंने हवा में डाइव लगाकर बाउंड्री लाइन के करीब कैच पकड़ा और 93 रन की साझेदारी को तोड़ दिया।

    कलीम 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि हम्माद मिर्जा ने 51 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या को उनके इस इम्पैक्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला।

    हार्दिक ने कहा, “आज हमारा खेल बहुत अच्छा रहा। टीम ने सभी परिस्थितियों में अपनी भूमिका निभाई। 21 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, उससे पहले कुछ नहीं कहना चाहता। शुभकामनाएं।”

    अब भारत का सामना सुपर-4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान से होगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories