दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच गहमा-गहमी हो गई। वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा और सेंट्रल दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी आमने-सामने आ गए। मैदान पर हुए इस टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, नितीश ने राठी की गेंद पर छक्का लगाने के बाद उनके सेलिब्रेशन की नकल की, जिससे माहौल और गरम हो गया। इस पर राठी ने भी पलटकर कुछ कहा, जिसके बाद नितीश गुस्से में उनकी ओर बढ़े और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई। अब इस मामले पर नीतीश का बयान आया है।
क्यों हुआ विवाद?
यह घटना वेस्ट दिल्ली की पारी के 11वें ओवर में घटी जब कृष ने अमन भारती की गेंद पर शॉट लगाया, लेकिन अमनोल शर्मा ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। जब कृष पवेलियन की ओर लौटने लगे तो अमन ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और कृष को कुछ कहने लगे। इसके बाद कृष उनकी तरफ बढ़े और कुछ कहने लगे जिसके बाद विवाद बढ़ गया। साउथ दिल्ली के खिलाड़ी सुमित माथुर भी इस विवाद में कूद पड़े और कहासुनी बढ़ गई। स्थिति को शांत कराने के लिए नीतीश राणा और एक महिला अंपायर ने हस्तक्षेप किया तथा कहासुनी कर रहे खिलाड़ियों को अलग किया। नीतीश ने सुमित के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें अलग ले गए, जबकि महिला अंपायर ने कृष को डगआउट की ओर भेजा। वहीं, नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच भी तीखी कहासुनी हुई थी।
नीतीश ने तोड़ी चुप्पी
इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए नितीश राणा ने कहा, 'ये किसने शुरू किया और किसने खत्म किया, ये मायने रखता है। उसने (राठी ने) शुरुआत की थी। मैं नहीं बताना चाहता कि उसने क्या कहा, क्योंकि वो सही नहीं होगा। लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा, तो मैं भी चुप नहीं बैठूंगा। यही मेरा खेल है। जो लोग सोचते हैं कि मुझे भड़काकर आउट कर देंगे, उन्हें मैं बल्ले से जवाब देता हूं। कल जो हुआ, वो उसकी मिसाल है।' नीतीश ने आगे कहा कि इस तरह की स्थितियों में अंत करने की जिम्मेदारी उसी की होती है, जिसने शुरुआत की हो। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने आज तक कभी लड़ाई शुरू नहीं की। लेकिन अगर कोई मेरे सामने आकर कुछ कहेगा, तो जवाब जरूर मिलेगा। मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं, तो हमेशा डटकर खड़े रहो। और मैं यही करता हूं, आगे भी करता रहूंगा।'
शानदार फॉर्म में नीतीश राणा
मैदान के बाहर भले ही बहस चर्चा में रही, लेकिन मैदान पर नीतीश का बल्ला लगातार बोल रहा है। एलिमिनेटर में उन्होंने 134* (55) रन की विस्फोटक पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली को 202 रनों का लक्ष्य महज 17.1 ओवर में दिला दिया। इसके बाद क्वालिफायर-2 में भी उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन ठोके। उनकी लगातार दमदार पारियों की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने फाइनल में जगह बना ली है। अब खिताबी मुकाबले में 31 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में उनका सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
