• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 08, 2025

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 रद्द, टीम इंडिया ने जीता सीरीज का ताज

    बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी20 मुकाबला पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन भारत ने तीसरे और चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।

    शनिवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच की पहली पारी में सिर्फ 4.5 ओवर का ही खेल संभव हो सका। इस दौरान ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 52 रन जोड़े। इसके बाद लगातार बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।

    भारत ने वनडे हार का लिया बदला
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज में मिली 2-1 की हार का बदला चुकता कर लिया।

    अभिषेक शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
    युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने मात्र 528 गेंदों में 1000 टी20 रन पूरे किए, जो किसी भी फुल-मेम्बर टीम के बल्लेबाज के लिए सबसे तेज उपलब्धि है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 गेंद) और फिल सॉल्ट (599 गेंद) को पीछे छोड़ दिया।

    अभिषेक ने यह मुकाम सिर्फ 28 पारियों में हासिल किया। भारतीय बल्लेबाजों में वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (27 पारियां) हैं, जबकि केएल राहुल (29) और सूर्यकुमार यादव (31) उनके बाद आते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories