• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टी20 विश्व कप टीम, पंजाब किंग्स के स्टार को नहीं मिली जगह

    ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी अस्थायी (प्रोविजनल) टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी कराई है, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में जगह नहीं मिली। इस बार चयन में स्पिन विकल्पों को खास तरजीह दी गई है।

    चोट से उबरकर लौटे कमिंस–हेजलवुड

    एशेज सीरीज के दौरान दोनों तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे। कमिंस लोअर बैक की समस्या के कारण केवल एक टेस्ट खेल पाए थे, जबकि हेजलवुड एचिलीज इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर रहे। अब दोनों की फिटनेस में सुधार हुआ है। कमिंस की उपलब्धता की अंतिम पुष्टि के लिए महीने के अंत में एक और स्कैन होना है।

    चयनकर्ता जॉर्ज बेली का बयान

    मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,
    “कमिंस, हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। यह शुरुआती टीम है और जरूरत पड़ी तो सपोर्ट पीरियड से पहले बदलाव किए जा सकते हैं।”

    स्पिन पर खास फोकस

    ग्रुप स्टेज के मुकाबले श्रीलंका में होने हैं, जहां स्पिन-फ्रेंडली पिचों की उम्मीद है। इसी वजह से एडम जैम्पा के साथ लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान और कूपर कोनोली को चुना गया है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल पार्ट-टाइम स्पिन का विकल्प देंगे।

    मिचेल ओवेन को जगह नहीं

    आईपीएल 2026 से पहले PBKS द्वारा रिटेन किए गए ऑलराउंडर मिचेल ओवेन का बाहर होना चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। साथ ही, विकेटकीपर जोश इंग्लिस के लिए बैक-अप नहीं चुना गया और मिचेल स्टार्क के संन्यास के बाद कोई लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज भी टीम में नहीं है।

    तेज गेंदबाजी की कमान

    तेज आक्रमण की अगुआई कमिंस और हेजलवुड करेंगे। उनके साथ नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट होंगे, जबकि कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर के रूप में टीम को संतुलन देंगे। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

    टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

    मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories