• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 31, 2025

    पहली पारी में बढ़त ने दिलाई मध्य क्षेत्र को सेमीफाइनल में जगह, खाली हाथ लौटे कुलदीप यादव

    पूर्वोत्तर क्षेत्र ने संयम और दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए रविवार को चौथे और आखिरी दिन मध्य क्षेत्र को जीत से वंचित कर दिया, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर उन्हें दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने से नहीं रोक सके। पूर्वोत्तर क्षेत्र ने जीत के लिए मिले 679 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए जिससे मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मध्य क्षेत्र ने पहली पारी में चार विकेट पर 532 रन बनाने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र को 185 रन पर आउट कर दिया था। टीम ने अपनी दूसरी पारी मैच के तीसरे दिन स्टंप्स के समय सात विकेट पर 331 रन पर घोषित की।

    पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामने जीत दर्ज करने के लिए असंभव जैसा लक्ष्य था जिसे देखते हुए टीम के बल्लेबाजों ने एकाग्रता और संयम से बल्लेबाजी करने हुए हार से बचने के लिए विकेट बचाने पर ध्यान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज जेहू एंडरसन (96 गेंदों पर 64 रन) और कप्तान रोंगसेन जोनाथन (97 गेंदों पर 60 रन) ने अर्धशतकीय पारियों से मध्य क्षेत्र के गेंदबाजों को हताश किया। मध्य क्षेत्र की टीम शुरुआती 22 ओवर में 66 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक, नगालैंड और रेलवे का प्रतिनिधित्व कर चुके जोनाथन और एंडरसन ने 110 रन की साझेदारी कर मध्य क्षेत्र के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली।

    एंडरसन ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि 38 साल के अनुभवी जोनाथन ने नौ चौके लगाये। दोनो बल्लेबाज हालांकि 10 रन के अंदर आउट हो गये लेकिन फीरोइजम जोतिन (नाबाद नौ रन) और अंकुर मलिक ( नाबाद 5 रन) ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए मध्य क्षेत्र को और विकेट चटकाने का मौका नहीं दिया। मध्य क्षेत्र के लिए हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे और शुभम शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 12 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद एक भी विकेट नहीं ले सके।

    Tags :
    Share :

    Top Stories