• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 22, 2025

    सहवाग ने अभिषेक शर्मा को दी खास सीख:नहीं तो संन्यास के बाद पछतावा होगा

    एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल थे, जिससे भारत ने यह मुकाबला सात गेंदें शेष रहते छह विकेट से अपने नाम किया।

    मैच के बाद पूर्व ओपनर विरेंद्र सहवाग ने अभिषेक को सलाह दी कि जब भी वह 70-80 रन के आसपास हों, तो शतक बनाने की पूरी कोशिश करें। सहवाग ने बताया कि उन्होंने भी यह सीख सुनील गावस्कर से ली थी। उनका कहना था कि करियर के आखिर में 70-80 पर आउट होने का अफसोस रहता है।

    सहवाग ने कहा, “जब आपका दिन अच्छा हो और आप लय में हों, तो कोशिश करें कि नाबाद पवेलियन लौटें। यही सबसे बेहतर होता है।”

    इस पर अभिषेक शर्मा ने सहमति जताई और कहा कि ऐसे मौके अक्सर नहीं आते, इसलिए उन्हें शतक में बदलना जरूरी है। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि युवराज सिंह भी इसी तरह की सलाह देते।

    Tags :
    Share :

    Top Stories