• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    शुरुआती ओवरों में भारत की वापसी, क्रांति ने दिलाया अहम विकेट

    भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच विशाखापत्तनम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पारी की शुरुआत विष्मी गुणारत्ने और कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने की।

    भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि दीप्ति शर्मा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

    भारत फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और इस मुकाबले में बढ़त को मजबूत करने के इरादे से उतरा है।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

    श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथयांगाना (विकेटकीपर), माल्की मदारा, इनोका रानावीरा, काव्या काविंदी, शशिनी गिमहानी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories