• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 12, 2025

    श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर सुरक्षा बढ़ाई, 2009 जैसे आतंकी हमले का खतरा

    इस्लामाबाद में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान में दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इस हमले में 12 लोग मारे गए और कई घायल हुए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत कदम उठाते हुए सुरक्षा को हर स्तर पर फुलप्रूफ बनाने के आदेश दिए हैं।

    PCB अध्यक्ष और पाकिस्तान गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने टीम अधिकारियों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। मैदान से होटल तक आर्मी और पैरामिलिट्री रेंजर्स तैनात किए गए हैं।

    पाकिस्तान सरकार ने अफगान तालिबान पर आरोप लगाया कि उनकी जमीन का इस्तेमाल TTP जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच उत्तरी पाकिस्तान के वाना इलाके में आतंकियों का एक बड़ा हमला नाकाम हुआ, जिसमें 300 छात्रों को सुरक्षित बचाया गया।

    इस पूरे घटनाक्रम से 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए लाहौर हमले की याद ताजा हो गई थी। तब के हमले के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 10 वर्षों तक पाकिस्तान में नहीं हुआ।

    श्रीलंका की टीम अब रावलपिंडी में तीन वनडे मैच खेलेगी और फिर 17-29 नवंबर तक जिम्बाब्वे में टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories