• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    SMAT फाइनल में ईशान किशन का धमाका: तूफानी शतक जड़कर टीम को दिलाई मजबूत शुरुआत

    झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। ईशान ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड में पंजाब के अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली। अब दोनों के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच-पांच शतक दर्ज हैं।

    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। झारखंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज विराट सिंह पहले ही ओवर में अंशुल कंबोज का शिकार बन गए। इसके बाद ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर पारी को संभाला।

    ईशान किशन ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका पांचवां शतक रहा। उन्होंने 49 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.12 का रहा।

    ईशान और कुमार कुशाग्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी हुई, जिसे सुमित कुमार ने तोड़ा। ईशान किशन को बोल्ड कर उन्होंने इस साझेदारी का अंत किया। इसके साथ ही ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।

    ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी ने फाइनल मुकाबले में झारखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और टूर्नामेंट के इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories