• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 01, 2025

    द्रविड़ को बाहर का रास्ता, डिविलियर्स ने RR पर फोड़ा बल्लेबाजी का बम!

    राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ के हटने के एक दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। फ्रैंचाइजी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि द्रविड़ को बड़ी भूमिका देने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बयान में लिखा गया था, 'फ्रैंचाइजी के स्ट्रक्चरल रिव्यू के हिस्से के रूप में राहुल को व्यापक भूमिका दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लेने का फैसला किया।' अब इस मामले पर डिविलियर्स ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी भूमिका देना बस बहाना था। असली योजना द्रविड़ को बाहर का रास्ता दिखाने का था।

    डिविलियर्स का बड़ा आरोप
    डिविलियर्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि असल में द्रविड़ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साफ शब्दों में कहा, 'मेरे नजरिए से राहुल द्रविड़ को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसा नहीं लगता कि टीम का साथ छोड़ने का फैसला उनका था।' राहुल द्रविड़ आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे और इसके बाद दो सीजन तक टीम के मेंटर के तौर पर जुड़े रहे। आईपीएल 2025 से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया था। हालांकि, उनके कोचिंग कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

    डिविलियर्स की साफ राय
    डिविलियर्स ने आगे कहा, 'द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी और कोच को इस तरह बाहर करना सही नहीं है। उनका खेल को लेकर नजरिया और उनकी ईमानदारी बेमिसाल रही है। मेरे ख्याल से यह कहना कि उन्होंने खुद पद छोड़ दिया, पूरी सच्चाई नहीं है।' सूत्रों के मुताबिक, आरआर की तरफ से बड़े रोल की पेशकश असल में द्रविड़ को टीम की रणनीतिक फैसलों से दूर करने का था। यानी, उन्हें टीम के कोर निर्णयों से हटाकर एक 'पद सम्मान' दिया जा रहा था, जिसे द्रविड़ ने शायद ‘पनिशमेंट प्रमोशन’ की तरह देखा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories