• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 26, 2025

    वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में रिंकू सिंह: शतक जड़कर यूपी को यादगार जीत

    स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए जोरदार शतकीय पारी खेली और उत्तर प्रदेश को बड़ी जीत दिलाई। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में रिंकू सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रही।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिंकू सिंह ने 106 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और महज 29.3 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 227 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

    रिंकू सिंह का यह शतक विश्व कप से पहले उनके शानदार फॉर्म का संकेत माना जा रहा है। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि चयनकर्ताओं को भी मजबूत संदेश दे दिया है कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories