• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 25, 2025

    पीहर में रह रही विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम: दो बहनों की साथ हुई थी शादी

    खैरथल-तिजारा में एक महिला की निकाह के 6 महीने बाद मौत हो गई। वह पीहर में रह रही थी। महिला का गौना नहीं हुआ था। शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होना सामने आया है। हालांकि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के गांव चोर बसई की है।

    परिजनों ने पुलिस को बताया- मृतका के भाई शौकत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन फरजाना (19) का करीब छह महीने पहले सदर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी अनीश के साथ निकाह हुआ था। फरजाना का गौना नहीं हुआ था, जिसके कारण वह अपने पीहर गांव चोर बसई में ही रह रही थी।

    कीटनाशक खा लिया

    परिजनों के अनुसार फरजाना ने पीहर में रहते हुए किसी कारणवश कीटनाशक खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आए, लेकिन बच नहीं सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनगढ़बास तहसीलदार अभिषेक यादव की मौजूदगी में मृतका फरजाना का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

    दो बहनों का एक साथ निकाह हुआ था

    परिजनों ने बताया कि छह महीने पहले फरजाना और उसकी बहन का एक साथ निकाह हुआ था। छोटी बहन का गौना हो चुका था,। एएसआई ज्ञानचंद का कहना है कि परिजनों की रिपोर्टर के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories