• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 07, 2025

    21 साल की उम्र में मौनी रॉय के साथ हुआ हादसा, बोलीं शख्स ने मेरा चेहरा पकड़ा और...

    बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे एक काला सच भी है। इसके बारे में कई कलाकार बात करते रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों की एक परेशान करने वाली घटना का खुलासा किया है। स्पाइस इट अप पर अपूर्व मुखीजा के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया लेकिन 21 साल की उम्र में उन्हें चौंकाने वाला अनुभव हुआ था।

    मौनी के साथ हुई बदतमीजी
    मौनी रॉय से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्हें कास्टिंग काउच या फिर बॉलीवुड में किसी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया? इस पर उन्होंने कहा 'कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ लेकिन बदतमीजी हुई। मैं 21 साल की थी और मैं किसी के ऑफिस में गई थी, जहां ऑफिस के अंदर लोग मौजूद थे और कथा सुनाई जा रही थी। कथा में अचानक एक दृश्य आता है कि लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है। फिर लड़की बेहोश हो जाती है और नायक उसे बाहर निकालता है और उसके मुंह पर अपने मुंह को रख कर उसे सांस देता है। इसके बाद लड़की होश में आ जाती है।'

    डर गईं मौनी रॉय
    मौनी ने आगे बताया 'उसी में से एक आदमी ने मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे बताया कि मुंह से सांस कैसे देना है। उस वक्त मुझे समझ नहीं आया कि मेरे साथ क्या हुआ। मैं वहां से भाग गई। इस वाकिए ने मुझे डरा दिया।'
    भिनय ही नहीं गायकी में भी सुलक्षणा पंडित ने किया कमाल, इस अभिनेता ने ठुकराया था प्रपोजल; ताउम्र नहीं की शादी

    मौनी का करियर
    मौनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत प्रतिष्ठित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की। उन्होंने 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और बाद में 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'मेड इन चाइना' में अभिनय किया। इसके अलावा, उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' में शानदार अभिनय के लिए तारीफें बटोरी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories