• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 04, 2025

    करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी पर बड़ा खुलासा, संजय कपूर की बहन ने किया आरोप

    बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी लंबे समय पहले टूट गई थी, लेकिन अब इस पर नए खुलासे ने सबको चौंका दिया है। हाल ही में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने दावा किया है कि करिश्मा और संजय का रिश्ता टूटने के पीछे किसी और का नहीं बल्कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का हाथ था। इस साल जून में संजय कपूर का अचानक निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार में अब संपत्ति और निजी रिश्तों को लेकर तनाव बढ़ गया है। ऐसे में मंदिरा ने सामने आकर न सिर्फ करिश्मा का पक्ष रखा, बल्कि अपने भाई के रिश्तों पर भी कई बातें कहीं।

    'खुशहाल शादी को तोड़ना गलत है'
    मंदिरा कपूर ने विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बहुत पहले ही पता चल गया था कि संजय और प्रिया के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि करिश्मा और उनके भाई संजय उस वक्त एक अच्छे दौर में थे। दोनों के दो बच्चे हो चुके थे और संजय अपने बच्चों को लेकर बेहद भावुक रहते थे। लेकिन प्रिया के आने से सब बदल गया। मंदिरा ने साफ कहा- 'किसी परिवार में आकर दरार डालना गलत है। एक महिला जिसने अभी-अभी बच्चा जन्म दिया हो, उसकी जिंदगी बिगाड़ना और उसकी शादी तोड़नाFGF किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता। करिश्मा इसकी हकदार नहीं थी।'

    संजय-प्रिया के रिश्ते को नहीं थी मंजूरी
    मंदिरा ने आगे बताया कि उनके पिता ने भी संजय और प्रिया के रिश्ते को कभी मंजूरी नहीं दी थी। वह साफ कहते थे कि यह रिश्ता गलत है और इससे आगे नहीं बढ़ना चाहिए। मंदिरा और उनकी बहन ने तो 2017 में हुई संजय-प्रिया की शादी में भी हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने बताया- 'हम बिल्कुल साफ थे कि इस रिश्ते का समर्थन नहीं करेंगे। पिताजी ने साफ कहा था कि इस शादी से परिवार में और मुश्किलें आएंगी।'

    करिश्मा से टूटी दोस्ती पर अफसोस
    दिलचस्प बात यह है कि मंदिरा ने यह भी स्वीकार किया कि करिश्मा कपूर कभी उनकी सबसे करीबी दोस्त हुआ करती थीं। लेकिन जब उनका रिश्ता संजय से टूटा तो वह करिश्मा के साथ खड़ी नहीं हो सकीं। मंदिरा ने कहा कि उन्हें आज तक इस बात का अफसोस है।

    संजय कपूर की दुखद मौत
    12 जून 2025 को इंग्लैंड के विंडसर में खेले जा रहे एक पोलो मैच के दौरान संजय कपूर का निधन हो गया था। मैच खेलते समय गलती से उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक से गंभीर एलर्जी हुई और उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उस समय उनकी उम्र केवल 53 साल थी।

    परिवार में अब कौन है
    संजय कपूर की मौत के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बेटे अजारियस कपूर (जन्म 2018) परिवार में हैं। वहीं करिश्मा कपूर से उनकी शादी (2003-2016) से दो बच्चे समायरा कपूर और कियान कपूर भी हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories